हमारे शरीर का बहुत ही अमूल्य अंग आँख है जिसकी शायद हम उतनी संजीदा से देखभाल नहीं करते है। आज कल ब्लैक फंगस की बीमारी बहुत तेजी से आँखों को संक्रमित कर रही है जी कि जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे में आखों की देखभाल की जरुरत तो है ही साथ में यह जानकारी भी उतनी ही जरुरी है कि हमारा आँख काम कैसे करता है ? आइये इस वीडियो से समझने का प्रयास करते है।