JEE Main की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जानी है, जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है। सरकार के HRD minister रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार परीक्षा नियत तारीख पर कराने के अपने फैसले पर अभी तक कायम है। लेकिन अभी तक एडमिट कार्ड से संबंधित कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आया है।
अगर 3 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है तो परीक्षा होने का रास्ता साफ हो जाएगा। संशय की स्थिति इसलिए है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले हप्ते सीबीएसई ने 10वीं,12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। इसके अगले दिन 5 जुलाई को आयोजित होने वाली CTET की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।
ऐसी स्थिति में JEE Main और NEET के स्टूडेंट्स और पैरेट्स ने HRD मिनिस्टर से मांग की है कि JEE Main और NEET की परीक्षा स्थगित की जाए। लेकिन लगता है सरकार कम से कम की परीक्षा की तिथि तो नहीं बढाने जा रही। इसके पीछे दो कारण हैं : एक यह कि JEE Main की परीक्षा ऑनलाइन होना है। जिसमें 9 लाख अभ्यर्थियों को 10 पालियों में परीक्षा देना है इसलिए मैनेज किया जा सकता है। दूसरा यह कि इसके बाद JEE Advance की परीक्षा भी 23 अगस्त को होना है। अगर की परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई तो परीक्षा की तिथि भी बढ़ानी होगी। जिससे एडमिशन पूरा करने और सत्र शुरू होने में बहुत बिलंब हो जाएगा।
NEET की परीक्षा ऑफलाइन होना है जिसमें 13 लाख अभ्यर्थियों को एक ही दिन अर्थात 26 तारीख को एक ही समय में परीक्षा में शामिल होना होगा। बहुत से स्कूल अभी कोरोंटेन के लिए उपलब्ध है अतः इस परीक्षा के आयोजन में दिक्कत आ सकती है जिसके कारण इसकी संभावना बनती हैं कि इसके तिथि में एक माह के लगभग आगे किया जा सकता है। छात्र अभी तक 26 जुलाई को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी जारी रखें। एक सप्ताह में स्थित स्पष्ट हो जाएगा।