हमारा आँख (EYE) कैसे काम करता है ?
Spread the love

हमारे शरीर का बहुत ही अमूल्य अंग आँख है जिसकी शायद हम उतनी संजीदा से देखभाल नहीं करते है। आज कल ब्लैक फंगस की बीमारी बहुत तेजी से आँखों को संक्रमित कर रही है जी कि जानलेवा साबित हो रहा है। ऐसे में आखों की देखभाल की जरुरत तो है ही साथ में यह जानकारी भी उतनी ही जरुरी है कि हमारा आँख काम कैसे करता है ? आइये इस वीडियो से समझने का प्रयास करते है।

Author